उदयपुर (Udaipur). नगरपालिका चुनाव-2021 के तहत रविवार (Sunday) को राजकीय जिला सार्वजनिक पुस्तकालय भवन सलूम्बर में नगरपालिका सलूम्बर के समस्त वार्डों की मतदान केन्द्रवार सीयू एवं बीयू सीलिंग की गई. रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मणीलाल तीरगर ने बताया कि इस दौरान पटवारियों एवं उपखंड कार्यालय के कार्मिकों के साथ समस्त वार्डों के राजनैतिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी उपस्थित थे. इन सभी के सामने स्ट्राॅंग रूम खोला गया तथा ईवीएम के जोड़े बनाकर सीलिंग की गई. इस अवसर पर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार नारायणलाल जीनगर भी उपस्थित थे.
Please share this news