ग्वालियर (Gwalior) . सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सक्षम नेशनल कॉम्प्टीशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें विद्यार्थी पेंटिंग, निबंध लेखन, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर सकेंगे. यह प्रतियोगिताएं पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन की ओर से होंगी. यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन मोड में होंगी, जो 2 फरवरी तक चलेंगी. इसमें कक्षा 7वीं से 10वीं के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए विद्याथिNयों और स्कूलों को इस लिंक पर ैैै.ज्म्raम्दस्जूग्ूग्दहे.दrु अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. तभी वे स्पर्धा में भाग ले सकेंगे.
Please share this news