प्रयागराज (Prayagraj). सूबे की योगी सरकार का माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. अब माफिया अतीक अहमद गिरोह से जुड़े उसके बेहद करीबियों में शामिल आशिक उर्फ मल्ली के अवैध निर्माण पर प्रयागराज (Prayagraj)विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया है. लगभग दो हजार वर्ग गज जमीन पर बाउंड्रीवाल कराके 500 वर्ग गज एरिया में प्रयागराज (Prayagraj)विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए अवैध तरीके से निर्माण कराया गया था.
प्रयागराज (Prayagraj)विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक़, आशिक उर्फ मल्ली अहमदाबाद (Ahmedabad) जेल में बंद माफिया पूर्व सांसद (Member of parliament) अतीक अहमद गिरोह का सदस्य है. उसके खिलाफ एक दो नहीं, बल्कि 2 दर्जन से अधिक मुकदमे प्रयागराज (Prayagraj)के धूमनगंज समेत अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. आशिक उर्फ मल्ली वर्ष 2005 में हुए चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्या (Murder) कांड के भी मुख्य आरोपियों में से एक था. लगभग पांच वर्ष पूर्व हुए रिटायर्ड कर्नल की पत्नी चर्चित अलका पांडे हत्या (Murder) कांड का भी मुख्य आरोपी है. आशिक उर्फ मल्ली धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और मौजूदा समय में वह गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में जौनपुर जेल में बंद है.