दुबई . चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराऊंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. ब्रावो ने कोलकाता (Kolkata) नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हुए मैच में यह रिकार्ड बनाया. ब्रावो ने इसके साथ ही दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है. ब्रावो ने केकेआर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को आऊट कर यह उपलब्धि अपने नाम की. आईपीएल में सबसे अधिक 170 विकेट लासिथ मलिंगा के नाम हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा हैं. मिश्रा के नाम 160 विकेट हैं, 156 विकेट के साथ ही पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं. हरभजन के नाम 150 विकेट हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं.
170 लासिथ मलिंगा, मुंबई (Mumbai) इंडियंस
160 अमित मिश्रा, दिल्ली कैपिटल्स
156 पीयूष चावला, चेन्नई सुपर किंग्स
150 हरभजन सिंह, चेन्नई सुपर किंग्स
150 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स
हरभजन की बराबरी पर आये ब्रावो
Please share this news