नई दिल्ली . केंद्र सरकार (Government) के कृषि संबंधी तीन विधेयकों पर विपक्ष के दावे एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर पैदा की गयी गलतफहमियों को दूर करने के लिए भाजपा किसानों तक पहुचने की व्यापक योजना तैयार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंजाब (Punjab) हरियाणा (Haryana) एवं आसपास के राज्यों के सांसदों एवं केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं.
इसके अलावा तोमर ने भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन वाले राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि तोमर ने इस दौरान उन्हें दो कृषि विधेयकों के फायदे बताए. कृषि संबंधी दो विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुके हैं. विपक्षी कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक एवं वाम दलों ने विधेयकों का विरोध किया है. इन विधेयकों का विरोध कुछ किसान संगठन भी कर रहे हैं. इन विधेयकों के विरोध में भाजपा के पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से गुरुवार (Thursday) को इस्तीफा दे दिया था. सूत्रों ने बताया कि तोमर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पदाधिकारियों से भी विधेयकों के संबंध में संपर्क किया है.