नई दिल्ली (New Delhi) . दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयर में बुधवार (Wednesday) के शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी की तेजी आई. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेज को बताया कि वह विदेशी निवेश की सीमा को संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी की ओर से एफडीआई सीमा बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने इस सीमा को 100 प्रतिशत करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. इसके बाद बीएसई पर भारती एयटेल का शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 600 रुपए के रेकॉर्ड पर पहुंच गया. विश्लेषकों का कहना है कि इस साल इसमें सबसे ज्यादा तेजी की उम्मीद है. मार्च 2020 के बाद से इसकी कीमत करीब दोगुना (guna) हो चुकी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 81.30 करोड़ रुपए का मुनाफा हो सकता है. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी का मुनाफा बढ़कर 45.1 फीसदी पहुंच सकता है जो पिछले साल समान तिमाही में 42.1 फीसदी था. इस दौरान कंपनी की सेल्स 15 फीसदी बढ़कर 25,244 करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान है.
भारती एयरटेल के शेयर में 6 फीसदी तेजी
Please share this news