हनुमानगढ़ . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर की टीम ने शुक्रवार (Friday) को हनुमानगढ़ जिले के नोहर में कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी और एक दलाल को पांच हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कार्रवाई एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई. रिश्वत की यह रकम परिवादी से भूलवश दो बार भरे गये चालान की राशि वापस देने की एवज में ली जा रही थी.
एएसपी रजनीश पूनिया के अनुसार परिवादी रामगढ़िया गांव निवासी राजेश राज सिंह के ट्रेक्टर का चालान हुआ था. इसकी रकम 19,850 रुपये थी. परिवादी से गलती से चालान दो बार भर दिया. उसके बाद परिवादी ने परिवहन विभाग से एक चालान की राशि 19,850 रुपये वापिस देने की मांग की थी. इसकी फाइल सहायक लेखाधिकारी सुरेंद्र दायमा के पास थी. दायमा ने चालान राशि वापिस करने की एवज में डीटीओ कार्यालय के यातायात सलाहकार रामकुमार के मार्फत परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. रामकुमार की डीटीओ कार्यालय परिसर में दुकान है.
इस पर परिवादी ने एसीबी बीकानेर में अपनी शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ब्यूरो ने शुक्रवार (Friday) को आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बिछाया. परिवादी ने जैसे ही उनको रिश्वत की राशि दी ब्यूरो की टीम ने उनको दबोच लिया. एएसपी पूनिया के अनुसार आरोपी सुरेंद्र दायमा के नोहर स्थित निवास की भी तलाशी भी ली जाएगी.