जयपुर (jaipur) . नाहरगढ इलाके में एक दुकान पर काम करने वाले कारीगर के 12 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि मधुवाटिका नाहरगढ रोड निवासी एक व्यक्ति ने उसकी 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.
घटनाक्रम के मुताबिक उसकी बेटी घर के पास किराना दुकान पर सामान लेने गई थी. वहां से लौटकर घर आ रही थी. इसी दौरान पास ही चलने पर आर्टीफिसीयल ज्वैलरी की दुकान पर काम करने वाले कारीगर राजू बंगाली ने मकान की सीढिय़ों में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध कर शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया. घर पहुंचकर पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया.