मुंबई (Mumbai) . बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार शनिवार (Saturday) को मुंबई (Mumbai) की सीनियर टीम में शामिल किया गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. मुंबई (Mumbai) टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की. अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में रखा गया है. एमसीए के अधिकारी ने कहा कि इससे पहले बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन बाद में कहा कि 22 सदस्य चुने जा सकते हैं. अर्जुन को पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है. इससे पहले वह मुंबई (Mumbai) के लिए विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नामेंट खेलते रहे हैं. वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे. मुंबई (Mumbai) के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में मुंबई (Mumbai) को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अर्जुन तेंदुलकर का चयन
Please share this news