मुंबई (Mumbai) . अमेरिका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वेरिजोन कम्युनिकेशंस और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन संकट का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है. ये दोनों अमेरिकी कंपनियां वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही हैं और इसके लिए कंपनी से बातचीत जारी है. अगर यह डील हो जाती है तो भारत में वोडाफोन आइडिया को एक नई लाइफलाइन मिल जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक वेरिजोन कम्युनिकेशंस और अमेजन वोडाफोन आईडिया में 4 बिलियन (400 करोड़ डॉलर (Dollar)) का निवेश करने जा रही हैं. इस निवेश के बाद वोडाफोन आईडिया में वेरिजोन और अमेजन का शेयर लगभग 10 फीसदी हो जाएगा. हालांकि इस संबंध में अभी किसी भी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Please share this news