जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan)में बीते 24 घंटे के दौरान बर्डफ्लू से 90 और पक्षियों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 6,849 पक्षियों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है. राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है.
पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 56 कौवे, 12 मोर, 14 कबूतर व आठ अन्य पक्षियों की मौत हो गई. बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,849 पक्षियों की मौत हो चुकी है, इनमें 4799 कौवे, 409 मोर, 583 कबूतर तथा 1058 अन्य पक्षी शामिल हैं. वहीं, राजस्थान (Rajasthan)में 160 और पक्षियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 6,450 पक्षियों की मौत हो चुकी थी. पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों से आए 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया था.
शनिवार (Saturday) को 120 कौवे, 15 मोर, तीन कबूतर व 22 अन्य पक्षियों की मौत हो गई. राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,450 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें 4528 कौवे, 375 मोर, 542 कबूतर तथा 1005 अन्य पक्षी शामिल हैं. वहीं, सोमवार (Monday) को भी 245 और पक्षियों की मौत हो गई थी. तब राज्य में कुल 5540 मृत पक्षी मिल चुके थे. राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से प्रभावित हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार, 27 जिलों में पक्षियों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया था.