रांची (Ranchi) . राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि वैश्विक महामारी (Epidemic) कोरोना संक्रमण काल के कारण देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण झारखंड सरकार ने 3 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन कराया और हर जरुरतमंद परिवारों को अनाज उपलब्ध कराने का काम किया. सत्यानंद भोक्ता आज सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित राजकीय समारोह में स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज पर चढ़ाने का भरोसा दिलाया था, उनलोगों ने प्रवासी मजदूरों और गरीबों को छलने का काम किया, लेकिन झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन के नेतृत्व में न सिर्फ प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लाने का काम किया, बल्कि उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा हवाई जहाज से भी प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया गया, जिसकी पूरे देश दुनिया में सराहना हुई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ही सरकार ने 16 गरीब श्रमिकों के बीच साड़ी और शर्ट पैंट का वितरण किया.