दतिया . माफिया विरोधी अभियान के तहत प्रशासन ने बुधवार (Wednesday) को शहर में पहली बड़ी कार्रवाई की और सेंवड़ा चुंगी, सेंवड़ा रोड-न्यू बायपास तिराहा, भांडेर रोड व बस स्टैंड बायपास पर सरकारी जमीन पर बनी 16 दुकानों को जमींदोज कर दिया. यहां भू-माफिया ने करीब दो करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. इन 16 दुकानों में से 8 दुकानें किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और तीन दुकानें राज्य सभा सांसद (Member of parliament) ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक की थीं. तीन जेसीबी मशीनों से लगभग 5 घंटे कार्रवाई की गई.
वहीं, भांडेर में भी अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू की गई लेकिन यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर कार्रवाई को बीच में रोकना पड़ा. दतिया तहसीलदार नीतेश भारद्वाज के अनुसार, अभियान के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मंगलवार (Tuesday) को कलेक्टर (Collector) संजय कुमार और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया था.