जबलपुर, 21 जनवरी . बेलबाग पुलिस (Police) ने कल देर रात देशी शराब दुकान के पास पिट्टू बैग में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिये खड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 नग नशीलें इंजेक्शन जब्त कर लिया है, वहीं दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ड्रग्स एवं कास्मैटिक एक्ट के तहत मामला जांच में लिया है.
बेलबाग थाना प्रभारी अरिंवद चौबे ने बताया कि भवानी मोहल्ला गौर सालीवाड़ा निवासी 29 वर्षीय संतोष श्रीपाल पिट्टू बैग में नशीलें इंजेक्शन विक्रय करने के लिये देशी शराब की दुकान के पास खड़ा था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने आरोपी संतोष श्रीपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पैâनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 100 नग, ब्रूपे्रनोरनफिन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल वाले 100 इंजेक्शन जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करने पर नशीलें इंजेक्शन लालमाटी निवासी महेश साहू से खरीदने की बात स्वीकार की. पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों विरूद्ध धारा 328 एवं 5,6,9,10, ड्रग्स एवं कास्मैटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है. आरोपी महेश साहू फरार है.