शिवपुरी (Shivpuri) . जिले की बैराड़ तहसील के ग्राम बूड़दा में बीती रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों को सांप ने डंस लिया. इन घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को बचाने के लिए ग्रामीण इलाज कराने की जगह गांव में ही झाड़फूंक कराते नजर आए. जानकारी के अनुसार आदिवासी उदयभान (30) पुत्र टुंडा आदिवासी रात को घर में सो रहा था तभी एक जहरीले सांप ने डंस लिया और इससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक मान सिंह (35) पुत्र परसू आदिवासी को भी सर्प ने डंस लिया. उसे इलाज कराने की जगह तांत्रिक सहित झाड़फूंक के अलावा देशी दवाओं को खिलाया जा रहा है.
Please share this news