मेदिनीनगर . पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी से झगड़ कर घर से निकला, लेकिन कुछ ही देर में एनएच पर उसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एरूआ गांव का रहने वाला 32वर्षीय युवक सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह गांव स्थित अपने ससुराल गया था, लेकिन मंगलवार (Tuesday) की रात ससुराल पर किसी बात पर होने पर वह घर से निकल गया. घर से 5 मिनट में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया और हादसे के बाद वो करीब 2 घंटे तक जख्मी हालत में सड़क पर तड़पता रहा. बुधवार (Wednesday) की अहले सुबह 4 बजे लोगों की नजर पड़ी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर (doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक जैसे ही रांची-मेदिनीनगर एनएच-39 पर पहुंचा, किसी अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. वो जख्मी हालत में सड़क पर गिर गया. अंधेरा होने की वजह से किसी की उस पर नजर पड़ी. सुबह जब कुछ लोग इस ओर आए तब युवक को जख्मी हालत में गिरा देखा.