भिंड जिले के मेहगांव के हीरापुरा गांव में खेत में पानी देते समय एक किसान को जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रामप्रकाश(58) पुत्र रामलक्ष्मण नरवरिया निवासी हीरापुरा गांव के बाहर अपने खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था. तभी किसी जहरीले सांप ने रामप्रकाश नरवरिया को काट लिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
Please share this news