सेंसेक्स 470, निफ्टी 152 अंक गिरा
मुंबई (Mumbai) . मुम्बई (Mumbai) शेयर बाजार में सोमवार (Monday) को भारी गिरावट दर्ज की गयी. सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. सेंसेक्स में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख शेयरों इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक (Bank) के शेयरों में बिकवाली छायी रही. दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 470.40 अंक करीब 0.96 फीसदी नीचे आकर 48,564.27 अंक पर बंद हुआ. वहीं इसी प्रकार निफ्टी सूचकांक भी 152.40 अंक तकरीबन 1.06 फीसदी गिरकर 14,281.30 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी सबसे अधिक गिरा. इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट रही. इसके साथ ही सन फार्मा, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब और मारुति के शेयर भी नीचे आये. इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचडीएफसी बैंक (Bank) और आईटीसी के शेयरों में बढ़त का माहौल रहा. बाजार जानकारों के अनुसार दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भी घरेलू बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. यही वजह रही कि घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट हावी रही.