चेन्नई (Chennai) . भारत के कृष्णन शशिकिरण नें रिल्टन कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है. यह इस दशक और साल 2021 मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है. शशिकिरण ने खिताबी मुकाबले में रूस के अलेक्ज़ेंडर शिमानोव को 2-0 से हराया. स्टाकहोम शतरंज संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 प्रतियोगियों के बीच नॉक आउट आधार पर हुए टूर्नामेंट में 4 चरणों को पार करते हुए उन्होने यह जीत दर्ज की. सबसे पहले उन्होने उक्रेन के मिखाइल गुरेविच को 3-2 से हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद क्वाटर फाइनल में उन्होने रूस के यूरी याकोविच को 3-2 से हराया, सेमी फाइनल में शशि नें स्वीडन के राल्फ अकेस्सोन को 1.5-0.5 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनायी. वहीं फाइनल मुक़ाबले में रूस के अलेक्ज़ेंडर शिमानोव के खिलाफ कृष्णन का शानदार खेल सामने आया और उन्होंने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की.
शशिकिरण ने रिल्टन कप शतरंज जीता
Please share this news