दतिया .जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पलोथर में पंचर जुड़वाने के बाद पैसे देने के विवाद पर दुकान संचालक की मां को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
18 जनवरी को ग्राम पलोथर में शाम के समय अमित यादव ऑटो का पंचर जुड़वाने के लिए कृष्णकांत झा की दुकान पर पहुंचा. आरोपी ने पंचर जुड़वा लिया और जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो आरोपी अमित विवाद करने लगा.अमित ने अपने भाई सुमित के साथ मिलकर कृष्णकांत पर कट्टे से गोली चलाई जो उसकी मां रजनी को लगी जिससे वह घायल हो गई थी.
Please share this news