भोपाल (Bhopal) . राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में बीती देर रात एक मनचले द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है. पुलिस (Police) ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस (Police) के मुताबिक 19 वर्षीय युवती सेठी नगर में रहती है. उसने शिकायत करते हुए बताया कि बीती रात वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी. तभी पड़ोस में रहने वाले तखत सिंह नाम युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. पीडि़ता जब उसकी हरकातो का विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. बाद मे थाने पहुची पीडीता कि शिकायत पर पुलिस (Police) मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
Please share this news