लॉस एंजिलिस . मध्य और दक्षिणी कैलिफोर्निया में अधिकारी लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. छुट्टियों के बाद कोरोना (Corona virus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका और अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी के कारण इस तरह के कदम उठाए जाने पर विचार किया जा रहा है. स्थिति पहले से ही खराब है और क्रिसमस एवं नववर्ष की छुट्टियों के बाद लोगों के अपने घरों में लौटने के पश्चात आगामी दिनों में हालात और खराब होने की आशंका है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैलिफोर्निया राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 20 लाख हो गए. सैन जोकिन वैली और दक्षिणी कैलिफोर्निया में लॉकडाउन (Lockdown) की समयसीमा सोमवार (Monday) को खत्म होने वाली है. राज्य के अधिकारियों ने कहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाए जाने की संभावना है. हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है.
मध्य, दक्षिणी कैलिफोर्निया में लॉकडाउन बढ़ने की संभावना
Please share this news