नई दिल्ली (New Delhi) . कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ रहे मामलों के बीच दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच अब अमेरिका के अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सीडीसी के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने कहा है कि अगले साल अप्रैल अप्रैल 2021 तक कोरोना (Corona virus) की वैक्सीन सभी अमेरिकियों के लिए उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उनके बयान को गलत तरह से लिया गया. अमेरिकी सीनेटर्स के समक्ष रॉबर्ट रेडफील्ड ने स्पष्ट किया कि पिछले सप्ताह उनके कहने का आशय यह था कि कोरोना वैक्सीन अप्रैल 2021 तक आ जाएगी. इसका मतलब कि अगले साल के आखिर के छह महीनों में नहीं, बल्कि शुरुआती छह महीनों में ही कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन बड़े स्तर पर अमेरिका में उपलब्ध होगी. बता दें कि बीते सप्ताह संसदीय कमेटी के सामने उनके बयान पर काफी विवाद हुआ था.
भारत पड़ोसी देशों में मजबूत करेगा कोरोना वैक्सीन की क्लिनिकल ट्रायल क्षमता
Please share this news