मुंगेर . झारखंड पुलिस (Police) का हवलदार पिछले 12 दिनों से अपने अपहृत पुत्र की बरामदगी के लिए बिहार (Bihar) पुलिस (Police) के अधिकारियों से गुहार लगा रहा है, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है. वाकया मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी का है. झारखंड पुलिस (Police) में हवलदार गोविन्द प्रसाद साह का 25 वर्षीय छोटा बेटा हिमांशु कुमार आदित्य डाउनलोड जक्शन के नाम से मोबाइल दुकान चलाता था. बीते चार जनवरी को शाम छह बजे हिमांशु का दोस्त राहुल कुमार अपने घर में मछली खाने को कह ले गया और तब से आज तक वह घर वापस नहीं लौटा.
अपने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पिता हवलदार गोविन्द साह थाना से लेकर एसपी, डीआईजी तक सभी के समक्ष गुहार लगा चुका है. पिछले 12 दिनों से अपने अपहृत पति हिमांशु की बरामदगी के लिए हिमांशु की पत्नी रीना देवी अपने सात माह के दुधमुंहे बच्चे के साथ इस ठंड में भी अपने ससुर और सास के साथ अधिकारीयों के दरवाजे तक पहुंच गुहार लगा रहीहै. रीना ने बताया कि उसके दिल में छेद है और उसके पति के बरामदगी नहीं होने से वह काफी परेशान हैं. उनके पति को किसी भी हाल में ढूंढ के निकाला जाय. वहीं इस मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस (Police) के द्वारा दो नामजद अभियुक्त राहुल पासवान और मौला पासवान की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस (Police) जल्द किसी नतीजे पर पहुंचेगी.