मुंबई (Mumbai) (ईमएस). सरकार (Government) ने हाल में ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर चीन के 118 मोबाइल ऐप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया. इनमें बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन गेम प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड्स (पबजी) भी शामिल है. माना जा रहा है कि पबजी पर प्रतिबंध से चीन की दिग्गज तकनीकी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स इंडिया की कमाई पर तगड़ी चोट पड़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की इस टेक कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 34 अरब डॉलर (Dollar) (करीब 2,48,000 रुपए) की गिरावट आई है. टेनसेंट की मार्केट वैल्यू में इतनी बड़ी गिरावट भारत सरकार (Government) द्वारा पबजी समेत 118 ऐप्स प्रतिबंध :करने के एक दिन बाद आई है. सरकार (Government) ने पबजी के अलावा अन्य मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन सभी मोबाइल गेम का एसोसिएशन टेनसेंट से हैं. टेनसेंट पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी. हर रोज इस गेम को करीब 3 करोड़ एक्टिव यूजर्स मिलते थे. इस गेम के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स की मामले में भारत टॉप पर था. यही कारण था कि टेन्सेन्ट भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था. इसके प्रतिबंध के बाद से ही टेनसेंट के स्टॉक्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हांग कांग एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों का भाव 545 डॉलर (Dollar) से घटकर 519 डॉलर (Dollar) पर आ गया है. हाल ही में कंपनी के एक और ऐप वीचेट पर अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर बैन करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद भी टेनसेंट को भारी नुकसान हुआ था. भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से पबजी मोबाइल ऐप को हटा दिया गया है. हालांकि, यह गेम अभी भी उन यूजर्स के स्मार्टफोन में एक्टिव है, जिन्होंने पहले ही इसे इंस्टॉल कर लिया था.
पवजी पर प्रतिबंध के बाद चीन की टेनसेंट को करोड़ों का घाटा
Please share this news