रांची (Ranchi) . राज्य भर में पछुआ हवा का बहाव तेज होने से ठंड बढ़ गई है. हल्के धुंध की वजह से दिन में भी सूरज की गर्माहट कम हो गई है. जिस वजह से लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. सुबह और शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है. कुछ शहरों को छोड़ शेष अन्य में न्यूनतम तापमान का पारा सामान्य से नीचे चल रहा है. झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भाग गढ़वा, चतरा, डालटनगंज, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा में एक-दो स्थान पर शीत दिवस की स्थिति बनी रही. जहां दिनभर धुंध की स्थिति कायम रही और लोगों ने सिहरन वाली ठंड महसूस की. ऐसे इलाके में शाम होते ही लोगों ने ठंड से राहत के लिए अलाव का सहारा लिया. वहीं ग्रामीण इलाके में लोग अपने घरों में दुबके रहे.
मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक उच्चतम तापमान चाईबासा में 26.6 डिग्री सेसि और सबसे कम न्यूनतम तापमान राजधानी रांची (Ranchi) में 6.3 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. जमशेदपुर (Jamshedpur) में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेसि, डालटनगंज में 6.8 डिग्री सेसि और कांके में 7.8 डिग्री सेसि रहा. मौसम पूवार्नुमान में अगले दो दिन तक दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेसि की गिरावट आएगी. आने वाले तीन से चार दिन में तापमान में दो से चार डिग्री सेसि की बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी. कई शहरों का न्यनूतम पारा 7 से 8 डिग्री के बीच रहेगा कई शहरों का न्यूनतम पारा आज सात से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. पूवार्नुमान में रांची, खूंटी, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद और जामाताड़ा में न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेसि के बीच रहेगा. इसके अलावा शेष अन्य जिले में न्यूनतम तापमान नौ से दस डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.