सोनभद्र . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र में भूत-प्रेत के चक्कर में धारधार हथियार(चापर) से वार कर महिला की हत्या (Murder) कर दी गई. मामला सोनभद्र पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है. गांव के ही विजेंद्र नाम के एक व्यक्ति को शक था कि महिला के जादू- टोने की वजह से उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद विजेंद्र ने महिला पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस (Police) ने हत्या (Murder) रे को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस (Police) हत्या (Murder) में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मृतक महिला का नाम तेतरी देवी है जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. गांव के विजेंद्र मौर्य को ये शक था कि तेतरी देवी उसके ऊपर भूत-प्रेत और जादू-टोना करती है. पिछले एक वर्ष से इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार तकरार हो चुकी थी. जब एक बार फिर विवाद शुरू हुआ तो गुस्साए विजेंद्र ने चापर से महिला पर कई वार कर दिए जिसमें उसकी मौत हो गई.