दतिया . जिले के लांच थाना क्षेत्र के ग्राम लांच में सुबह शौच के लिए गई किशोरी को बाइक सवा दो युवकों ने बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर अगवा कर लिया और दुष्कर्म किया.बीत शाम किशोरी लांच थाने पहुंची और दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया.जानकारी के अनुसार शिवपुरी (Shivpuri)जिले के ग्राम जैतपुर निवासी किशोरी ने लांच पुलिस (Police) को बताया कि वह कुछ दिन पहले लांच में अपने जीजा के यहां आई थी. पांच अक्टूबर को वह सुबह 11 बजे शौच के लिए घर से निकली तभी उसके गांव के परिचित युवक प्रदीप जाटव और भूपेंद्र जाटव बाइक से आए और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर लांच में ही राजाराम केवट के मकान के पास ले जाकर वहां आम रोड किनारे सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस (Police) ने आरोपियों पर अपहरण व दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है.
किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
Please share this news