मुम्बई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सत्र का कार्यक्रम रविवार (Sunday) को जारी होगा. आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरु होगा. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के अनुसार कार्यक्रम रविवार (Sunday) को जारी होगा. वहीं इससे पहले शुक्रवार (Friday) को इस लीग का कार्यक्रम जारी होना था पर हो नहीं पाया. इसके बाद शनिवार (Saturday) दोपहर तक भी इसे जारी नहीं किया जा सका.
अब आईपीएल चेयरमैन ने इसके रविवार (Sunday) को घोषित करने की बात कही है. कोरोना महामारी (Epidemic) के कारण यह लीग इस बार दर्शकों के बिना ही यूएई में खेली जाएगी. वहीं पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था पर कोरोना महामारी (Epidemic) के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को खाली विंडो मिल गई, जिसके बाद इस लीग को जैव सुरक्षा दायरे में यूएई में आयोजित कराया जा रहा है हालांकि कोरोना के खतरे का देखते हुए इस बार सुरेश रैना, हरभजन सिंह सहित कुछ अन्य खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं होंगे.