रांची (Ranchi) . जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 18 जनवरी(सोमवार (Monday) )को सुबह 10 बजे रांची (Ranchi) जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा कारागार में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूज़ियम का निरीक्षण करेंगे.उनके साथ राज्यसभा सांसद (Member of parliament) समीर उरांव, जनजातीय मंत्रालय के सचिव दीपक खांडूकर एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
Please share this news